बरही कटनी। कटनी-सिंगरौली रेलखंड के खन्ना बंजारी रेल यार्ड पर बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे एक युवक का शव पड़ा मिला है। बरही पुलिस ने पहचान कोटरी खलौद निवासी आदित्य तिवारी के रूप में की है। बरही पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते रेल पुलिस को पीएम के लिए मामला दिया है।
रेलवे यार्ड के पास पुलिया पर युवक का शव दिखा
खन्ना बंजारी स्टेशन के रेलवे यार्ड 1132 के 34,36 नंबर खंबे के पास पुलिया के ऊपर एक युवक का शव देखा गया। अज्ञात अवस्था में मिले शव को बरही पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। पता चला कि युवक कोटरी खालौद निवासी आदित्य तिवारी 30 वर्ष पिता रत्नेश राय तिवारी का है।
10 अगस्त को पुणे में काम करने के लिए गया था
पिता रत्नेश तिवारी ने बताया कि आदित्य तिवारी अपने घर से 10 अगस्त को पुणे में काम करने के लिए गया था, वहा दो दिन काम करने के बाद अपने बिरसिंहपुर पाली स्थित चाचा मनोज तिवारी के यहां चला गया था। रक्षाबंधन त्यौहार के बाद फिर से पुणे में काम करने गया था, लेकिन लगभग 10 दिन पहले से उससे किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण घर वाले बहुत परेशान थे। बुधवार को फोन पर खन्ना बंजारी रेलवे स्टेशन यार्ड पर उनके बेटे का शव पड़ा होने की जानकारी लगी, मौके पर पहुंचकर अपने बेटे की पहचान की।
सर्प दंश मौत होने की आशंका
बरही पुलिस ने जांच के दौरान पैरों में सर्प दंश का निशान जैसा कुछ दिखाई देने की आशंका जताई है। जिससे यही लग रहा है कि युवक को सर्प ने काटा है। युवक के शरीर में भी कहीं चोट के निशान नहीं हैं। हालांकि पुलिस ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है। पीएम होने के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल बरही पुलिस ने संपूर्ण जानकारी जीआरपी सौंप दी है। रेलवे पुलिस जांच कर रही है।