मेरठ में बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. यहां एक डॉक्टर को मारने आए हमलावरों की गोली लगने से इलाज कराने आया व्यक्ति घायल हो गया. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर दो हमलावरों को क्षेत्रवासियों ने पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों आरोपियों को भीड़ से बचाया. लोगों ने आरोपियों को काफी पीटा, यहां तक की उनके कपड़े भी फाड़ दिए.
लोहिया नगर थाना क्षेत्र निवासी अय्यूब अपने पिता को लेकर डॉक्टर एमडी अहमद के यहां दिखाने आए थे. तभी चार हमलावर आरोपी युवक शोएब, इमरान, इसरार, आकिब क्लिनिक में घुस आए. इन लोगों ने वहां फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि फायरिंग डॉक्टर पर कर रहे थे, लेकिन गोली अय्यूब को लग गई. गोली अय्यूब के पेट में लगी है. घायल अय्यूब को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.
पब्लिक ने हमलावरों को जमकर पीटा
आसपास के दुकानदारों ने भी जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनी तो इलाके में भगदड़ मच गई. दुकानदारों ने फौरन शटर गिराकर दुकानें बंद कर दी. दो मिनट में पूरा बाजार बंद हो गया, हमलावर मौके से भागने लगे, तभी पब्लिक ने दौड़कर आरोपियों को पकड़ा. इसमें दो आरोपी इमरान और आकिब को पब्लिक ने पकड़कर खूब पीटाई की अन्य दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
मजदूरों से हुआ था विवाद
दरअसल डॉक्टर के यहां कुछ कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है. शुक्रवार को इसरार जो कि लक्खीपुरा का रहने वाला है, उसका दिन में डॉक्टर के यहां काम कर रहे मजदूरों से कुछ विवाद हो गया. मजदूरों के साथ इसरार का विवाद बढ़ने लगा तो डॉक्टर एमडी ने इसका विरोध किया और किसी तरह इसरार को वापस भेज दिया. लेकिन, रात को इसरार अपने साथियों को लेकर डॉक्टर को मारने आ पहुंचा और फायरिंग कर दी.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी सिटी ने बताया कि की एक डॉक्टर के क्लीनिक पर दोपहर के समय कुछ विवाद हो गया था इसके बाद तीन-चार लोग डॉक्टर के क्लीनिक पर रात में आए उन्होंने गोली चला दी जिसमें एक व्यक्ति अय्यूब जो कि अपने पिता को डॉक्टर को दिखाने आया हुआ था उसके पेट में गोली लगी. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.