देश आज गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मना रहा है. इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में मौजूद स्कूली छात्रों से मुलाकात की और देश के भविष्य को लेकर उनके विचार जाने. पीएम मोदी ने छात्रों के साथ मुलाकात का 3.27 मिनट का वीडियो भी साझा किया.

मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से पूछा कि 2047 तक आपका क्या लक्ष्य है, इस पर बच्चों ने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. बच्चों ने बताया कि 2047 तक हमारी यह पीढ़ी पूरी तरह से तैयार हो जाएगी. आजादी को 100 साल पूरे हो जाएंगे.

आज का दिन खास क्योंः PM मोदी

वहां आए छात्राओं से संवाद के दौरान पीएम मोदी यह जानना चाहा कि यहां आने के लिए सुबह कितने बजे घर से निकल. छात्राओं ने बताया कि 7 से 8 के बीच निकले. खाने का डिब्बा लेकर नहीं आए और घर से ही खाकर यहां आए.

प्रधानमंत्री मोदी ने छात्राओं से पूछा, “आज का दिन खास क्यों है”, इस पर उन्होंने बताया कि आज सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन है. पीएम ने आगे पूछा कि वो कहां पर पैदा हुए थे. छात्राओं ने बताया कि ओडिशा के कटक में पैदा हुए थे. फिर खुद मोदी ने कहा कि आज ओडिशा के कटक में बहुत बड़ा समारोह हो रहा है. उन्होंने छात्रों से बोस के ‘तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के नारे को लेकर बातचीत की. उन्होंने पीएम सूर्योदय योजना के बारे में भी छात्रों को बताया.

केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन हर साल 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था.

नेताजी की कल्पना को आगे बढ़ा रहेः PM मोदी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सरकार उस भारत के निर्माण की दिशा में लगातार काम कर रही है, जिसकी नेताजी ने कल्पना की थी.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने पोस्ट में कहा, “आज पराक्रम दिवस के अवसर पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. देश की आजादी के आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है. वह हमारे लिए साहस और धैर्य के प्रतीक हैं. हमें उनका दृष्टिकोण प्रेरित करता है और हम उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसकी सपना उन्होंने देखा था.”

खुद को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाना होगाः PM मोदी

इस अवसर पर पीएम मोदी ने पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में नेताजी सुभाष चंद्र के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. पुराने संसद भवन को अब संविधान सदन के नाम से जाना जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री और सांसद उपस्थित थे. सभी ने आजाद हिंद फौज की टोपी भी पहन रखी थी. साथ ही पीएम मोदी ने वहां मौजूद कुछ स्कूली छात्रों से बातचीत भी की.

बाद में ओडिशा के कटक में आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी का वीडियो संदेश साझा किया गया. उन्होंने इस दौरान बताया कि नेताजी बोस ने आराम का क्षेत्र छोड़ने का विकल्प चुना. उन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष करना स्वीकार किया. उन्होंने आगे कहा कि नेताजी कभी भी कंफर्ट जोन के बंधन में नहीं बंधे. इसी तरह आज हम सभी लोगों को विकसित भारत बनाने के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना होगा. हमें खुद को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाना होगा.