तेलंगाना के हैदराबाद में सोने की दुकान में कस्टमर बनकर दो युवक आए और दुकान में बैठे शख्स पर चाकू से हमला कर दिया. हैरान करने वाली बात है कि बदमाशों में से एक ने बुर्का पहन रखा था और दूसरे ने हेलमेट, जिस कारण दुकान में बैठे शख्स को एहसास भी नहीं हुआ कि दुकान में लूटपाट करने के लिए बदमाश घुस रहे हैं.
दोनों बदमाश अचानक से आम ग्राहकों की तरह दुकान में घुसे और चाकू से दुकानदार पर हमला करने की कोशिश की, दुकानदार ने उसे पकड़ना चाहा, लेकिन वह दोनों मौके से फरार हो गए. यह घटना मेडचल शहर में हुई. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. और दोनों की तलाश कर रही है.
दिन-दहाड़े किया हमला
हर दिन की तरह गहने की दुकान में लोग आकर अपनी शॉपिंग करने के लिए आते थे. उसी तरह हैदराबाद के मेडचल में सोने-चांदी के गहने बेचने वाली दुकान में दिन दहाड़े दो बदमाश लूट-पाट के इरादे से दुकान में घुसे. दुकान में शेषाराम ने सोचा कि ये कोई ग्राहक हैं, जो कुछ सामान लेने के लिए आए होंगे.
मगर उसके देखते ही देखते उनमें से एक ने चाकू निकाला और शेषाराम पर हमला करने की कोशिश की. बदमाशों ने ऐसा सब करने के बीच में दुकान का दरवाजा भी अंदर से बंद कर लिया, ताकि शेषाराम बाहर न निकल पाए. शेषाराम ने दुकान में रहते हुए ही बदमाशों का विरोध किया. दुकान के अंदर ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ऐसे में बचते हुए शेषाराम ने बदमाशों को पकड़ने में अपनी जान लगाई, लेकिन मौका पाकर दोनों बदमाश वहां से भाग गए. दोनों बदमाशों ने दुकान से कुछ पैसे और लिए और चलते बने. शेषाराम को अपनी जान बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल, शेषाराम का हॉस्पिटल में इलाज जारी है और अब वह खतरे से बाहर है.