बांग्लादेश के खिलाफ नहीं होगी मोहम्मद शमी की वापसी? BCCI का ये डर है बड़ी वजह

खेल

मोहम्मद शमी भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. मौजूदा समय में वो जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय पेस अटैक को लीड करते हैं. नवंबर के महीने में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जाना है. ऐसे में उनका टीम में होना बेहद जरूरी है. शमी की मौजूदगी केवल ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए ही नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने के लिए भी अहम है. वो 2023 के नवंबर में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेल सके हैं. टखने की इंजरी के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. करीब 9 महीने बाद वो एक बार फिर वापसी की तैयारी कर रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें कमबैक करना था, लेकिन अब इसमें देरी हो सकती है.