उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में संपत्ति खरीदने का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) आगामी 1 दिसंबर को एक विशेष नीलामी आयोजित करने जा रहा है, जिसमें इंदिरापुरम के करीब 73 आवासीय, व्यावसायिक और अन्य श्रेणी के फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
यह नीलामी पूरी तरह बोली प्रक्रिया के माध्यम से होगी, जिसके लिए इच्छुक लोग आवेदन फार्म भरकर हिस्सा ले सकते हैं. जीडीए ने इस संबंध में आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है और नीलामी से जुड़ी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
दिल्ली और नोएडा से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में संपत्ति की मांग लगातार बढ़ रही है. आधुनिक सुविधाओं, बेहतर कनेक्टिविटी और उभरते व्यावसायिक महत्व के चलते यह इलाका रियल एस्टेट निवेशकों और गृह खरीदारों की पहली पसंद बन चुका है. इसी मांग को देखते हुए प्राधिकरण ने इस बार की नीलामी में केवल इंदिरापुरम और इसके विस्तार योजना को प्राथमिकता दी है. अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय बाद ऐसा अवसर आया है जब पूरी नीलामी केवल एक ही प्रमुख क्षेत्र के भूखंडों पर केंद्रित है.
नीलामी में 73 प्लॉट शामिल
जीडीए द्वारा घोषित नीलामी में कुल 73 प्लॉट शामिल किए गए हैं, जिनमें 32 व्यावसायिक, 25 आवासीय, 14 दुकान और अन्य श्रेणी के प्लॉट सम्मिलित हैं. यह विभिन्न प्रकार के खरीदारों-व्यवसायियों, निवेशकों और घर बनाने की इच्छा रखने वाले परिवारों सभी के लिए एक उपयुक्त अवसर प्रदान करता है. प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि यह प्लॉट पब्लिक बिडिंग के माध्यम से बेचे जाएंगे, जिससे इच्छुक लोग पारदर्शी व प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के जरिए मनपसंद संपत्ति खरीद सकेंगे.
इंदिरापुरम की मुख्य योजना में कई क्षेत्रों के भूखंड नीलामी के लिए रखे गए हैं. न्याय खंड-1 में 28 व्यावसायिक भूखंड शामिल हैं, जबकि अभयखंड में एक व्यावसायिक प्लॉट उपलब्ध होगा. शक्तिखंड-4 में एक क्योस्क के लिए भूखंड तथा एक होटल के लिए विशेष प्लॉट भी रखा गया है. इसके अलावा, ज्ञानखंड-3 में दुकानों के लिए 14 प्लॉट नीलामी प्रक्रिया में शामिल किए गए हैं.
यहां भी हैं प्लॉट
इंदिरापुरम विस्तार योजना में भी पर्याप्त भूखंड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ब्लॉक-1 में 20 आवासीय प्लॉट और दो व्यावसायिक भूखंड शामिल हैं. वहीं, ब्लॉक-बी में पांच आवासीय और एक व्यावसायिक प्लॉट नीलामी में उपलब्ध होंगे. ये सभी क्षेत्र पहले से विकसित बुनियादी सुविधाओं, चौड़ी सड़कों और सुचारु कनेक्टिविटी से लैस हैं, जिससे खरीदारों के लिए ये भूखंड और भी आकर्षक हो जाते हैं.
जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम क्षेत्र में प्राधिकरण के भूखंड खरीदने का यह बेहतरीन अवसर है. उन्होंने कहा कि इस बार विभिन्न श्रेणियों के करीब 73 भूखंड नीलामी में शामिल किए गए हैं और इच्छुक लोग निर्धारित प्रक्रिया पूरी करके अपनी पसंद की संपत्ति खरीद सकते हैं.
