कनाडा और अमेरिका में पंजाबी युवक-युवतियों की अचानक मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार कनाडा के ओंटारियो स्थित कोनेस्टोगा कॉलेज की छात्रा प्रभजोत कौर की 5 जनवरी को अचानक मौत हो गई। दूसरी ओर, 7 जनवरी को अमेरिका के न्यूयॉर्क में लगी भयानक आग में 17 वर्षीय सरबराज सिंह की मौत हो गई, जो स्टडी वीजा पर अमेरिका आया था। पंजाबी युवक के परिवार में अब केवल उसकी मां और बहन ही बचे हैं।

मदद के लिए गो फंड मी पेज स्थापित किया

प्रभजोत कौर के भाई सिमरजीत सिंह ने बताया कि वह अपने सपने पूरे करने के इरादे से कनाडा पहुंची और कोनेस्टोगा कॉलेज में पढ़ाई शुरू की। प्रभजोत कौर अपना खर्च चलाने के लिए काम भी कर रही थीं, लेकिन अचानक आई अनहोनी ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। सिमरजीत सिंह ने प्रभजोत कौर का शव पंजाब भेजने के लिए गोफंडमी पेज बनाया है। सिमरजीत सिंह का कहना है कि उनके माता-पिता प्रभजोत कौर का आखिरी बार चेहरा देखने के लिए बेबस हैं, लेकिन इसके लिए 25,000 डॉलर की जरूरत है। इस बीच, अमृतप्रीत कौर ने गोफंडमी पेज बनाते हुए कहा कि सरबराज सिंह उनके परिवार की आखिरी उम्मीद थे और वह भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

आग में बुरी तरह झुलसे सरबराज सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। सरबराज सिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके पार्थिव शरीर को पंजाब भेजने की व्यवस्था के लिए वित्तीय सहायता मांगी जा रही है। यहां यह उल्लेखनीय है कि नए साल की शुरूआत होते ही कनाडा और अमेरिका में पंजाबी युवाओं को निशाना बनाए जाने की दुखद खबरें सामने आने लगी हैं।