अमृतसर : बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारा में नतमस्तक होने लिए जा रहे एक परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। परिवार नई कार लेकर दर्शन के लिए जा रहा था इसी बीच कार मुले चक्क गांव पास गुजरती नहर में गिर गई। गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन नई कार के परखच्चे उड़ गए।

इस दौरान गांव निवासियों ने बताया कि मुल चक्क गांव से झब्बाल रोड़ को एक ही सड़क जोड़ती है। नहर में बना पुल काफी तंग है, जिस कारण कई दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। लोगों द्वारा पुल को चौड़ा करने की मांग की गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि परिवार ने नई कार खरीदी थी, इसलिए वह बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकर वापस आ रहे थे। इस दौरान अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वर नहर में गिर गई।