इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बच्चों को स्कूल से लेकर घर जा रहा एक ऑटो रिक्शा अचानक बीच सड़क पर पलट गया, इस हादसे में 11वीं कक्षा के छात्र हर्षित की ऑटो रिक्शा के नीचे दबने से मौत हो गई है ऑटो रिक्शा में 6 छात्र सवार थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर की है हर्षित चालक के पीछे सीट पर गेट के पास बैठा था।

ऑटो रिक्शा पलटते ही सबसे पहले हर्षित सड़क पर गिरा और ऑटो रिक्शा के नीचे दब गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी दर्दनाक मौत हो गई, ऑटो रिक्शा के पलटने के बाद चीख पुकार मच गई। बच्चों की आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और ऑटो रिक्शा को उठाया गया और बच्चों को बाहर निकाला गया।

घायल बच्चों ने पुलिस को बताया कि ऑटो चालक नशे में था ऑटो डिवाइडर से टकरा गया था ऑटो चालक ने आगे का ब्रेक दबा दिया जिस से अचानक पलट गया। इस घटना में घायल हुए बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और ऑटो चालक चंपालाल को हिरासत में ले लिया है।