उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक पेड़ पर दो लड़कियों के शव लटके मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों मृतक लड़कियां आपस में दोस्त हैं और एक ही गांव की रहने वाली हैं. परिजनों के मुताबिक, दोनों लड़कियां सोमवार की रात में जन्माष्टमी का मेला देखने गईं थीं. सुबह संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कराई गई है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मौके पर जाकर जांच की है.

घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है. मृतक लड़कियों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस के मुताबिक, लडकियों के शव एक ही पेड़ पर दुपट्टे से लटके मिले हैं. नजदीक में ही एक मोबाइल बरामद हुआ है. एक लड़की के पास सिम कार्ड मिला है. सभी की जांच की जा रही है. पुलिस शुरूआती जांच में सुसाइड केस मान रही है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

रात में देखने गई थीं जन्माष्टमी का मेला

घटना जिले की कोतवाली कायमगंज के गांव भगौतीपुर की है. गांव के एक ही मोहल्ले की दो लड़कियों के शव एक ही दुपट्टे से आम के बाग में पेड़ से लटकी मिले. मृतक लड़कियों के परिजनों के मुताबिक, सोमवार बको जन्माष्टमी का त्योहार था. रात करीब 9 बजे गांव में जन्माष्टमी के मेले के प्रोग्राम में जाने की बात कह कर दोनों लड़कियां घर से गई थी. देर रात तक लड़कियां में घर नहीं पहुंची. परिजनों ने उन्हें काफी तलाशा लेकिन वह नहीं मिलीं.

आम के पेड़ पर लटके मिले शव

मंगलवार की सुबह निकट के बाग में एक आम के पेड़ पर दोनों लड़कियों की शव लटके मिले. यह जानकारी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. परिजन और बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर जमा हो गए. सूचना पुलिस को दी गई. कायमगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों के शवों को पेड़ से उतारा गया. पुलिस के मुताबिक, दोनों लड़कियां अपने ही दुपट्टे से फंदे में लटकी हुई थीं. पुलिस ने जांच पड़ताल की. पेड़ के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ वहीं एक मृतक लड़की के कपड़ों से सिम कार्ड मिला है.