खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां, पंधाना थाने में एक आदिवासी युवक ने लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बाइक चोरी का आरोपी था और कुछ दिन पहले ही उसे थाना में लाया गया था। घटना की जानकारी लगते ही उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद थाना इंचार्ज, सब इंस्पेक्टर समेत 2 कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, दीवाल गांव के रहने वाले 32 वर्षीय धर्मेंद्र पिता गुमान सिंह को बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। पुलिस ने धर्मेंद्र को पंधाना थाना क्षेत्र के दीवाल गांव में हुई तीन घरों की चोरियों को लेकर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। धर्मेंद्र को थाने के लॉकअप में बंद किया गया था। धर्मेंद्र ने रात को कंबल फाड़कर रस्सी बनाई और बाल्टी पर चढ़कर रोशनदान में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो आनन फानन में उसे खंडवा जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पत्नी रानू ने बताया कि उन्हें शनिवार सुबह पुलिस ने फोन करके धर्मेंद्र की मौत की सूचना दी।

घटना की गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने तुरंत एक्शन लेते हुए थाना इंचार्ज, एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई थी। फिलहाल मामले की जांच के बाद सारा खुलासा होगा। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल घटना को लेकर किसी प्रकार के तनाव से बचने के लिए अस्पताल परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है।