राजस्थान के उदयपुर शहर में छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना से दहशत का माहौल है. इस घटना में एक छात्र घायल हुआ है. शहर में कई जगह आगजनी हुई है. बाजार बंद करवाते हुए कई जगह तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए हिंदू संगठन अस्पताल पहुंचे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने धारा-144 लगा दी है.
घटना शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र की है. यहां भट्टियानी चौहट्टा स्थित सरकारी विद्यालय के दसवीं के छात्रो में विवाद हो गया था. इसके बाद एक किशोर ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल हो गया. शहर में लोगों ने बाजार बंद करवा दिए. साथ ही जगह-जगह पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.
कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया
कई स्थानों पर तोड़फोड़ कर दी. कई स्थानों पर वाहनों को आग के हवाले कर दिया. करीब आधा दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले किया गया है. हजारों की संख्या में लोग एमबी चिकित्सालय में आ गए. वहां भी जोरदार हंगामा किया. सूचना पर सांसद मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल अस्पताल पहुंचे.
इस घटना की वजह से वॉल सिटी के सारे बाजार बंद कर दिए गए हैं. जिला कलेक्टर ने धारा-144 लागू कर दी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी किशोर और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित परिजन आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाने की जिद पर अड़े हैं.