भोपाल। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में भोपाल के डॉक्टर भी हड़ताल कर रहे हैं। भोपाल एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बाद हमीदिया के डॉक्टरों ने भी काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है। जिसकी वजह से मरीजों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही है।
प्रदेश भर से लगभग 3000 से अधिक डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं। जिसकी वजह से मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सही समय से इलाज न हो पाने से दूर से आए मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कोलकाता में 8 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में देश भर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी है, आपको बता दें कि ग्वालियर, रतलाम ,जबलपुर और छिंदवाड़ा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टर हड़ताल के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध जाता रहे हैं।