फिरोजपुर : फिरोजपुर पुलिस ने समाज विरोधी अनसरों के खिलाफ चलाई मुहिम तहत जाली करंसी तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों से लाखों रुपए की जाली करंसी एवं एक क्लर प्रिंटर बरामद किया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई कर दी है।
इस बारे जानकारी देते एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि बताया कि पुलिस की तरफ से फिरोजपुर जिले में आपराधिक घटनाओं को रोकने और असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। उक्त स्पैशल टीमों की तरफ से बीते दिन गुप्तचर से मिली सूचना के अधार पर जाली भारतीय करंसी तैयार करने वाले आरोपी जसकरन सिंह उर्फ राजन पुत्र हरजिन्द्र सिंह वासी वार्ड नंबर 9 बस्ती माछीयां वाली जीरा व अकाश उर्फ लाडा पुत्र बंसी वासी बस्ती माछीयां जीरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए उक्त आरोपियों से 3 लाख 42 हजार 800 रुपए की जाली करंसी एक क्लर प्रिंटर बरामद किया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका रिमांड लिया जाएगा और उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी, तांकि कुछेक अहम सुराग हाथ लग सकें।