हाजीपुर : आज शाम 5 बजे के करीब गांव जुगियाल के पुल नजदीक कंडी नहर में नहाते समय एक 15 वर्षीय लड़के के पानी में डूबने की खबर सामने आई है, जिसदा अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। नहर में डूबे प्रवासी मजदूर के लड़के प्रदीप कुमार पुत्र किशन चन्द वासी निक्कू चक्क की तलाश में परिवार स्थानीय लोगों की मदद से तलाश में जुटा है।
बताया जा रहा है कि स्कूल से छुट्टी के बाद प्रदीप अपने साथी के साथ नहर में नहाने चला गया, जहां उसका एक साथी डूबने लगा तो उसे बचाने की कोशिश में प्रदीप खुद पानी में बह गया। युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। इस बारे पुलिस को सूचित कर दिया गया है।