पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘तबाह’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में परमीश की फिल्म का बेहतरीन टीजर रिलीज हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। टीजर में एक प्रेमी के प्यार में होने पर उसके सुख और दुख का वर्णन किया गया है। एक सीन ने सबका ध्यान खींचा, जिसके बाद फैंस के मन में लगातार सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, शेयर किए गए टीजर के एक सीन में परमीश वर्मा का पेट दिखाया गया है। आपको बता दें इस पेट को बढ़ाने के लिए एक्टर परमीश वर्मा ने अपने शरीर के साथ कितना खिलवाड़ किया? रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए परमीश वर्मा ने 35 किलो वजन बढ़ाया था।
हाल ही में परमीश वर्मा ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं और बताया कि उनके लिए यह बॉडी चेंज करना कितना मुश्किल था। अपने शेयर किए गए पोस्ट में एक्टर लिखते हैं, ”फिल्म ‘तबाह’ का सफर चुनौतीपूर्ण लेकिन संतुष्टिदायक रहा है। शारीरिक और रचनात्मक दोनों तरह से अथक परिश्रम किया है। शारीरिक परिवर्तन इसका एक छोटा सा हिस्सा था लेकिन हर विवरण पर बहुत ध्यान दिया गया था।