बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हुआ प्रदर्शन अपने चरम पर पहुंच गया. वहां पर तख्तापलट हो गया. मीरपुर से छात्रों के साथ हजारों लोगों ने सोमवार 5 अगस्त को ढाका के लिए मार्च शुरू किया और देखते-देखते ही हालात इतने बिगड़ गए कि प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया. बांगलादेश के हालात को भारत की नजर भी बनी है. वहां पर हो रही हर गतिविधि पर भारत सरकार लगातार नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में लगातार ब्रीफ किया जा रहा है.

इस घटनाक्रम पर लगातार अपडेट और अधिकारियों के साथ बैठकों का सिलसिला जारी है. विदेश मंत्री हर अपडेट पीएमओ को लगातार दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश सीमा से सटे सभी बीएसएफ ट्रूप को अगले तीन दिन के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहां खुद डीजी बीएसएफ कोलकाता से बांग्लादेश सीमा से सटी ट्रूप मूवमेंट को मानिटर कर रहे हैं. बांग्लादेश के वर्तमान हालात को देखते हुए BSF ने पूरे बॉर्डर पर पिछले 24 घटे से अलर्ट कर रखा है.

भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक भारत बांग्लादेश सीमा पर फिलहाल स्थिति पूरी तरीके से सामान्य है. बीएसएफ लगातार बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के संपर्क में है और दोनों तरफ से जरूरी सूचनाएं शेयर की जा रही हैं. सभी इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट पर आवागमन पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. बीएसएफ की सीमा भारती पोस्ट के सारे अधिकारियों और जवानों को भारत बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट पर ड्यूटी करने के अहम निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल भारत से सटी बांग्लादेश की सीमावर्ती सड़कों पर कर्फ्यू के हालात हैं.

डीजी बीएसएफ का दिल्ली दौरा रद्द

बीएसएफ के डीजी दलजीत चौधरी भी इस समय पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. वहां बीएसएफ ने बॉर्डर पर ट्रुप्स की संख्या भी बढ़ाई है. सूत्रों की मानें तो सोमवार शाम में डीजी बीएसएफ का दिल्ली में एक कार्यक्रम था. लेकिन पड़ोसी देश में बिगड़ते हालात को लेकर उनका दिल्ली का कार्यक्रम रद्द किया गया है. बांग्लादेश से भी ये खबर आ रही है कि प्रदर्शनकारी ढाका में हिंदुओं के घरों में घुसने लगे हैं. वहां आगजनी कर रहे हैं.

ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर साधी चुप्पी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेख हसीना के मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उनकी ओर से कहा गया है कि वह इस मसले पर कुछ नहीं बोलेंगी जब तक भारत सरकार द्वारा इस मसले पर कोई पुष्टि नहीं कर दी जाती. ममता ने मुख्य सचिव और डीजी राजीव कुमार से मुलाकात की है.