पटियाला: शहर की लाहिल कॉलोनी निवासी नवल अरोड़ा पुत्र अशोक कुमार से अज्ञातों द्वारा शेयर बाजार में पैसा लगाने का झांसा देकर 61 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस मामले में साइबर क्राइम पटियाला ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नवल अरोड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे ऑनलाइन संपर्क करके और उसके पैसे को शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर 61 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।