बठिंडा : जिले में चल रहे एक स्पा सेंटर पर पुलिस द्वारा रेड करने की सूचना प्राप्त हुई है। इस दौरान स्पा सेंटर पर पुलिस ने रेड कर विदेशी लड़कियां और लड़कों को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार नार्थ स्टेट में चल रहे स्पा सेंटर में पुलिस ने अचानक रेड कर दी और 5 घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस ने 4 विदेशी लड़कियों सहित कुछ लड़कों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि गत देर रात पुलिस ने डीएसपी की निगरानी में स्पा सेंटर में रेड की है। पुलिस का कहना है कि उन्हें नार्थ स्टेट में स्थित ब्लूम डे सेलून की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद ही स्पा सेंटर में रेड की गई है। जांच दौरान सामने आया कि स्पा सेंटर की आड़ में विदेशी लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाया जा रहा है। इस दौरान स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 विदेश लड़कियों व कुछ लड़कों को हिरासत में ले लिया है।