सतना। एमपी के सतना में कोलगवां के निकट ट्रांसपोर्ट नगर हृदयविदारक घटना से एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। एक ही परिवार के दो सगे भाई पांच दोस्‍तों के साथ तालाब में नहाने के लिए गए थे। नहाते हुए दोनों भाई गहरे पानी की तरफ चले गए। तालाब में डूबने से छोटे की मौत हो गई जबकि जबकि बड़े की हालत गंभीर है।

ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माणाधीन तालाब में हुआ हादसा

कोलगवां थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माणाधीन तालाब में भरे पानी में डूब जाने से पीयूष गुप्ता पिता शिव शरण गुप्ता उम्र 14 वर्ष निवासी निधि स्कूल के पास नई बस्ती सतना की मौत हो गई। जबकि उसके बड़े भाई प्रिंस गुप्ता उम्र 16 वर्ष की हालत गंभीर है। प्रिंस का इलाज सतना जिला अस्पताल में चल रहा है।

बच्चों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद रहे लोग भागे

दोनों भाई प्रिंस और पीयूष मोहल्ले के कुछ अन्य दोस्‍तों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर तालाब में नहाने गए थे। नहाते हुए दोनों भाई गहरे पानी की तरफ चले गए जबकि 5 अन्य बच्चे भी पानी मे डूबने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास मौजूद रहे लोग उधर भागे और पानी मे कूद पड़े। लोगों ने 5 बच्चों को तो डूबने से बचा लिया लेकिन प्रिंस और पीयूष पानी मे डूब गए और दिखाई नहीं दिए।

इलाज शुरू होने के कुछ ही समय के अंदर पीयूष ने दम तोड़ा

काफी मशक्‍कत के बाद दोनों लोगों केा भी निकाल लिया और एम्बुलेंस बुला कर दोनों को अस्पताल भेजा। उस वक्त दोनों की सांसें चल रही थीं लेकिन अस्पताल में इलाज शुरू होने के कुछ ही समय के अंदर पीयूष ने दम तोड़ दिया। प्रिंस की हालत गंभीर है। उसे आईसीयू में रखा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और जांच शुरू कर दी है।