भोपाल। मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। इस बजट को लेकर सत्तापक्ष व विपक्ष के नेताओं की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के लिए जो बजट पेश किया है, उसके लिए मैं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि इस बजट में भारत की चमक और महंगाई दर पर कंट्रोल करने की भावना परिलक्षित होती है। खासकर सरकार की जो नौ सूत्रीय योजनाएं प्रस्तुत की गईं। ये योजनाएं कृषि उत्पादकता, रोजगार व कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक विकास, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय पर केंद्रित है। निश्चित रूप से इस बजट के माध्यम से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में नई पहचान कायम करेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगे कहा कि यह बजट मप्र को भी अपने विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का मौका देगा। विकसित भारत में विकसित मध्यप्रदेश की संभावना छिपी हुई है। इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को पुन: बधाई देता हूं।