इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की बातचीत फेल होती नजर आ रही है. दोनों के बीच युद्धविराम के दूसरे चरण को लेकर बातचीत होनी थी, लेकिन इसी बीच हमास ने आधिकारिक तौर पर बातचीत फेल होने की घोषणा कर दी है.

गाजा को लेकर समझौते के दूसरे चरण पर बातचीत शुरू नहीं होने की जिम्मेदारी प्रवक्ता हाजेम कासिम ने ली है. समूह के प्रवक्ता हाजेम कासिम ने अल-अरबी टीवी को इस सिलसिले में यह भी बताया कि समूह के साथ गाजा में दूसरे युद्धविराम चरण के लिए कोई मौजूदा बातचीत नहीं हुई है. इसी बीच हूती नेता अब्दुल-मलिक अल-हूती ने इजराइल को युद्ध की धमकी दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि अगर गाजा में युद्ध फिर से शुरू हुआ तो हम सैन्य रूप से हस्तक्षेप करेंगे.

क्या था युद्धविराम के दूसरे चरण का मकसद

गाजा और इजराइल में पिछले लंबे समय से युद्ध चल रहा था. युद्धविराम के पहले चरण की बातचीत की गई. इजराइल और हमास दोनों तरफ से बंदियों और कैदियों की रिहाई की गई. इसी के बाद अब फर्स्ट फेज के खत्म हो जाने के बाद सभी की निगाह दूसरे चरण के युद्धविराम की बातचीत पर टिकी थी. युद्धविराम के दूसरे चरण की बातचीत का मकसद गाजा में लड़ाई को समाप्त करना था. साथ ही युद्ध के दौरान जिन लोगों को बंदी बनाया गया था या कैदी बनाया गया था उन सभी को रिहा किया जाना था.

हूती ने दी इजराइल को धमकी

जहां एक तरफ हमास ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि दूसरे चरण की युद्धविराम की बातचीत पूरी तरह से फेल हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ इस संभावना के बीच कि इजराइल फिर से गाजा पर अटैक कर सकता है. यमन में ईरान के हूती नेता ने पहले ही इजराइल को युद्ध की धमकी दे दी है. यमन में ईरान समर्थित हूती नेता अब्दुलमालिक अल-हूती ने कहा कि अगर गाजा में इजराइल ने फिर युद्ध शुरू किया तो हम इजराइल पर हमले शुरू कर देंगे.

हमास-फिलिस्तीन का किया समर्थन

हूती के नेता ने हाल ही में रमजान को लेकर एक बयान दिया. इस बयान में अल-हूती ने फिलिस्तीनी लोगों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, फिलिस्तीन और प्रतिरोध समूहों, खास कर हमास की सैन्य शाखा, कसम ब्रिगेड का समर्थन करने के लिए अपने हम प्रतिबद्ध है.

फर्स्ट फेज के बाद जाग गई थी उम्मीद

इजराइल और हमास के बीच युद्ध 7 अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था. इसी के बाद पूरे 15 महीने के बाद युद्धविराम की राह नजर आई थी. हमास और इजराइल युद्धविराम के लिए राजी हो गए थे और धीरे-धीरे कैदियों और बंदियों को रिहा किया गया. युद्धविराम का पहला चरण शनिवार को पूरा हो गया है. इस चरण के खत्म होने के बाद सभी दूसरे चरण की बातचीत को लेकर उत्साहित थे, लेकिन अब दूसरे चरण को लेकर हमास ने अपना रुख साफ कर दिया है.

दोनों पक्षों को हफ्तों पहले दूसरे चरण पर बातचीत शुरू करने की उम्मीद थी, जिसमें हमास को 7 अक्टूबर, 2023 के हमले में बंदी बनाए गए बाकी सभी बंधकों को रिहा करना था.

फर्स्ट फेज का युद्धविराम 6 हफ्ते चला और यह 1 मार्च को पूरा हो गया. इस दौरान हमास ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में सहमत सभी 25 जीवित इजराइली बंधकों को रिहा किया. इसी के साथ उस ने 4 शवों को भी इजराइल को सौंपा. साथ ही वो चार और शवों को बुधवार और गुरुवार को सौंपने वाला था.