मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में उद्योग और निवेश के नये माहौल को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यों की प्रशंसा की है. उन्होंने देश की बदलती इकॉनोमी को भी सकारात्मक बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक कहा था कि भारत आने वाले सालों में इसी तरह से दुनिया की सबसे तेज इकॉनोमी बना रहेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश जनसंख्या के हिसाब से भारत का पांचवां सबसे बड़ा राज्य है. वह कृषि के मामले में भारत के अव्वल राज्यों में से है. मिनरल्स के हिसाब से भी मध्य प्रदेश देश के पांच राज्यों में से है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में पीएम मोदी के वक्तव्य की कुछ प्रमुख बातें :-
- कुछ ही दिन पहले क्लाइमेट चेंज पर UN की एक संस्था ने “भारत को सोलर पावर की सुपरपॉवर कहा था.” इस संस्था ने ये भी कहा “जहां कई देश सिर्फ बातें करते हैं, वहीं भारत नतीजे लाकर दिखाता है.
- जिस एमपी में कभी खराब सड़कों के कारण बसें तक नहीं चल पाती थीं वो आज देश की ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक है.
- जनवरी 2025 तक करीब 2 लाख ईवी एमपी में रजिस्टर्ड हुए. ये करीब 90 फीसदी ग्रोथ ये दिखाता है कि एमपी आज मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है.
- बीते 2 दशक में मध्य प्रदेश के लोगों के सपोर्ट से यहां की भाजपा सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया. दो दशक पहले तक लोग MP में निवेश करने से डरते थे. आज MP निवेश के लिए देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है.
- बीते दशक में भारत ने आधारभूत विकास में उछाल का दौर देखा है. इसका बहुत बड़ा फायदा मध्य प्रदेश को मिला है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे जो देश के 2 बड़े शहरों को जोड़ रहा है, उसका बड़ा हिस्सा MP से ही होकर गुजर रहा है. यानी एक तरफ MP को मुंबई के ports के लिए तेज कनेक्टिविटी मिल रही है और दूसरी तरफ North India के बाजार को भी ये कनेक्ट कर रहा है.
- भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है जब पूरी दुनिया भारत के लिए अच्छी संभावनाओ से देख रही है. सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं. पिछले कुछ हफ्तों में जो विचार आएं है वो भारत में हर निवेशक के लिए उत्साहवर्धक हैं. यूएन की एक संस्था ने भारत को “सोलर पॉवर की सुपरपॉवर कहा है.”
- एमपी को बड़ा फायदा मिला है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस का बड़ा हिस्सा एमपी से होकर गुजरता है. एमपी मुंबई से जुड़ रहा है. पांच हजार किलोमीटर का सड़क नेटवर्क बन चुका है. लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी के कारण एमपी आगे बढ़ रहा है.
- एमपी में रेल नेटवर्क का 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है. हवाई नेटवर्क भी यहां सुधारा गया है. यहां की कमलापति स्टेशन को भी मार्डन बनाया गया है.
- भारत का आत्मविश्वास बढ़ रहा है तो राज्यों का भी आत्मविश्वास बढ़ रहा है. जनसंख्या के हिसाब से मध्य प्रदेश भारत का पांचवां बढ़ा राज्य है.
- भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बूम का दौर देखा है. इसका बहुत बड़ा फायदा एमपी को मिला है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे दो बड़े शहरों को जोड़ता है. उसका बड़ा हिस्सा एमपी से गुजरता है. आज एमपी में 5 लाख किलोमीटर से अधिक का रोड नेटवर्क है. एमपी में लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर की ग्रोथ तय है.