उत्तर प्रदेश के संभल में मंदिरों पर कब्जे का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. अब यहां हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में मोहल्ला चौधरियान की चामुंडा मंदिर की जमीन पर कब्जे का नया मामला सामने आया है. शनिवार की शाम से ही इस मुद्दे को लेकर बवाल मचा हुआ है. 15 से अधिक परिवारों ने अपने घरों पर पलायन का बोर्ड लगा दिया है. इस संबंध में हिन्दू समाज के लोगों ने दो दिन पहले डीएम को ज्ञापन भी दिया है. इसमें खुद को अल्पसंख्यक बताते हुए मंदिर की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है.

यहां कई घरों की दीवार पर ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर लगाकर फोटो खींचा गया है और यही फोटो सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है. दूसरी ओर, संभल पुलिस ने इस मामले में विनय सैनीा नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक यह आदमी लोगों को उकसाने की कोशिश कर रहा था. बता दें कि सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि चामुंडा मंदिर की जमीन पर कब्जे के विरोध में 15 से अधिक घरों की महिलाएं धरने पर बैठी हैं.

डीएम ने खाली कराया अतिक्रमण

धरने पर बैठे लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जमीन को कब्जामुक्त नहीं कराया गया तो वह यहां से पलायन कर लेंगे. मामला गरमाते देख नगर पालिका की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाया है. डीएम राजेंद्र पैसिया के मुताबिक अब सौ मीटर जमीन पर मकान बनाकर अवैध कब्जे का आरोप है. इस संबंध में रेवेन्यू कोर्ट के जरिए कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे की शिकायत आने के बाद से लगातार कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके जानबूझकर तूल देने की कोशिश हो रही है.

तीन दशक से है जमीन पर कब्जा

इसी तरह की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि करीब तीन दशक से मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. इस संबंध में हिन्दू समाज के लोगों ने कई बार पुलिस और प्रशासन में शिकायत भी दी, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. डीएम के मुताबिक मौके पर फिलहाल हालात सामान्य हैं. उन्होंने बताया कि जमीन अतिक्रमणमुक्त करा कर हिंदुओं को सौंप दी गई है. वहीं सौ वर्गमीटर जमीन पर कुछ मकान बने हैं. इस संबंध में राजस्व कोर्ट के जरिए कार्यवाही की जाएगी.