भोपाल। मध्य प्रदेश के लिए सोमवार और मंगलवार का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज सहित देश की 300 बड़ी कंपनियों के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ भोपाल में जुटेंगे।
24 और 25 फरवरी को यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में ये निवेशक और वक्ता के रूप में सम्मिलित हो रहे हैं। इनमें कुछ की मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ अलग-अलग चर्चा भी होगी।