ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए लाल कालीन बिछ चुका है। प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर से बाहर आयोजित होने वाली दूसरी समिट में निवेश प्रस्ताव का आंकड़ा करीब 20 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। 18 साल पहले प्रदेश में हुई पहली समिट में घोषित निवेश का आंकड़ा सिर्फ एक लाख 20 हजार करोड़ रुपये का था।

2023 में आयोजित हुई सातवीं समिट में सबसे ज्यादा 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ के निवेश प्रस्तावों का ऐलान हुआ। अगले सप्ताह भोपाल में हो रही समिट में यह आंकड़ा पीछे छूटना तय माना जा रहा है क्योंकि बीते इंवेस्टर्स समिट के मुकाबले करीब 25 प्रतिशत निवेश प्रस्ताव तो आयोजन शुरू होने के पहले ही प्रदेश की मुट्ठी में आ चुके हैं।