भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ का बड़ा बयान  सामने आया  है, जिसमें उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया है।  बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, “…   पंजाब मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने ‘अस्तित्वहीन’ विभाग चलाया, भगवंत मान को यह मंत्रालय खोजने में 3 साल लग गए। ‘आप दा’ सरकार को प्रशासनिक सुधार मंत्रालय की जरूरत है नहीं क्योंकि ‘आप दा’ पार्टी का मतलब ही प्रशासनिक विफलता है। पंजाब में ‘माफिया राज’ चरम पर है… जनता की नजरों में ‘आप’ की छवि खराब हो चुकी है…”

चुघ ने कहा कि शुक्र है तीन साल  बाद ही सही आप पार्टी बेहोशी से बाहर तो आई। उन्होंने कहा कि वैसे भी  पंजाब में आप पार्टी  को एडमिनिस्ट्रेटिव  रिफार्मस मंत्रालय की जरूरत नहीं है।  आप द  पार्टी का मतलब है एडमिनिस्ट्रेयिव फेलियर। चुघ ने कहा कि आज पंजाब के बदत्तर हो  चुके हैं तथा पंजाब में माफिया राज फलफूल रहा है। पंजाब की जनता में  आम आदमी पार्टी का  अक्स खत्म हो चुका है और  पंजाब की जनता अब मन बना चुकी है पंजाब को आप दा पार्टी से मुक्त करवाया जाए।