बठिंडा: बठिंडा में जमीन की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर बड़ा  फ्राड  सामने आया है।  बताया जा रहा है कि  थाना तलवंडी साबो पुलिस ने जमीन की रजिस्टरी करवाने की आड़ में एक व्यक्ति के साथ 28.50 लाख रुपये की ठगी करने वाले 2 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

सतपाल सिंह निवासी औढां जिला सिरसा ने पुलिस को बताया कि आरोपियों कुलविंदर सिंह व हरजिंदर सिंह निवासी कलालवाला ने उसे जमीन बेचने के लिए उसके साथ सौदा किया था। इसके एवज में आरोपियों ने उससे 28.50 लाख रुपये ले लिए लेकिन जमीन की रजिस्टरी उसके नाम पर नहीं करवाई। ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।