बाबा सिद्दीकी मामले पर अब तक 27 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं 3 अब भी फरार हैं. मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान बाबा सिद्दीकी मामले में वॉन्टेड की लिस्ट जारी की थी. टीवी 9 भारतवर्ष के पास एक शख्स का वीडियो है, जो दावा कर रहा है कि उसका नाम जीशान है और उसका नाम बाबा सिद्दीकी मामले में है, फिलहाल वो भारत से फरार है और उसे भगाने में पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी का हाथ है. इस वीडियो के बाद टीवी 9 भारतवर्ष ने पड़ताल शुरू की, उसमें जो बात सामने आई, वो बेहद चौंकाने वाली है.

शहजाद भाई ने मुझे भगाने में मदद की- जीशान

वीडियो में वो शख्स खुद का नाम जीशान बता रहा है, उसने कहा कि मुझे बाबा सिद्दीकी केस में फंसाया गया है और मुझे भारत से भागने में शहजाद भट्टी ने मदद की. शहजाद भाई का शुक्रिया. उसके बाद उसने कहा कि शहजाद भट्टी मेरे बड़े भाई हैं, हम लोगों को वो बचाते हैं, उसने कहा उन्होंने मुझे भारत से दूर एशिया के किसी देश में असायलम दिलवा दी है. इसके बाद उसने दुश्मनों को चेतावनी भी दी है.

शहजाद भट्टी का कबूलनामा

इस वीडियो के वायरल होने के बाद शहजाद ने खुद इसकी पुष्टि की और कबूल किया कि उसने भारत से भागन में मदद की. शहजाद ने अपने इंस्टा पोस्ट पर जीशान का वीडियो डाला और लिखा आप मेरे भाई हो इंशाअल्लाह. आरोपी भगोड़े को अपना भाई बताया.

मुंबई पुलिस की absconder लिस्ट, जीशान का नाम शामिल

पड़ताल के दौरान टीवी 9 भारतवर्ष ने मुंबई पुलिस की वो लिस्ट देखी जिसमें बाबा सिद्दीकी से जुड़े मामले की जांच के बारे में था. इसमें जिशान का नाम दूसरे नंबर पर था. इस मामले में अब तक 27 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, वहीं 3 अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश मुंबई पुलिस को है. अब सवाल ये है कि क्या ये वही जिशान है, जिसका वीडियो टीवी9 के पास है या कोई और, ये जांच का विषय है.

कौन है शहजाद भट्टी?

शहजाद भट्टी पाकिस्तान का गैंगस्टर है, जिसने कुछ दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से वीडियो कॉल किया. इसके अलावा वो लगातार अपने इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियोज डालता रहता है, साथ ही हथियारों के वीडियो डालता है. खबरों की मानें तो शहज़ाद भट्टी के तार पाकिस्तान के माफियाओं और अंडरवर्ल्ड के बड़े बड़े सरगनाओं से जुड़े हुए हैं, यही कारण है कि वो पाकिस्तान में बैन है. कुछ दिन पहले पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी थी.