फरीदकोट में आज सुबह बस हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकराने के बाद नाले में गिर गई। इस दुर्घटना में एक बच्चे समेत 6 लोगों के मारे जाने की खबर है तथा कई लोग घायल हुए हैं। वहीं घायलों की लिस्ट सामने आई  है,  जो इस प्रकार हैः-

1)कुलवंत सिंह,  ऋषि नगर कोटकपुरा
2) सुरिंदर सिंह,  मुक्तसर
3) कुंवरप्रीत  सिंह, कोटकपूरा
4) गुरमेल कौर, श्री मुक्तसर साहिब
5) सरविंदर  कौर ,  तरनतारन
6) गुरदीप सिंह, अबोहर
7) जगसीर सिंह, श्री मुक्तसर  साहिब
8) इकबाल लसिंह,  श्री  मुक्तसर साहिब
9) सतीश कुमार,  कोटकपूरा
10) राम सिंह,  श्री मुक्तसर साहिब
11) गोपी राम, गंगानगर
12) सुमन पत्नी, गंगानगर
13)  बनी, गंगानगर
14) पूर्ण चंद,  श्री मुक्तसर साहिब
15) बनी,  गंगानगर
16) पूरन चंद,  श्री मुक्तसर साहिब
17)  रमनदीप सिंह,  कोटकपूरा
18) कुलदीप कुमार,  कोटकपूरा
19) हरजोत सिंह, फरीदकोट
20) नायब सिंह, फाजिल्का
21) मोहित, श्री  मुक्तसर साहिब
22) संजय कुमार,  अबोहर
23) रीतिका शर्मा, कोटकपूरा 

बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से घायलों की मदद करने को कहा है। इसके साथ ही इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ट्वीट कर लिखा, “फरीदकोट में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकराने के बाद नाले में गिर गई। जिससे कई लोग घायल हो गए और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मैंने प्रशासन से घायलों की तुरंत मदद करने को कहा है और मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। हम इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की आत्मिक शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”