छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. कभी लड़कियां उसे रिजेक्ट कर देंतीं तो कहीं बात बनते-बनते रह जाती. युवक की मौत से घर वाले सदमे में हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घर वालों से पूछताछ जारी है.

मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के बनेकेला गांव का है. यहां रहने वाले फाड़ीराम राठिया (24 वर्ष) ने घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मंगलवार के दिन घर के सभी लोग मेला देखने गए. थे. लेकिन फाड़ीराम जल्द ही घर लौट आया. कुछ देर बाद उसके घर वाले वापस लौटे तो दरवाजा बाहर से बंद था.

घर वाले दरवाजा खटखटाते रहे. लेकिन फाड़ीराम ने दरवाजा नहीं खोला. खिड़की से झांककर देखा तो पाया कि फाड़ीराम का शव फंदे से लटका हुआ है. यह देखते ही घर वाले चीखने-चिल्लाने लगे. उनका शोर सुनकर पड़ोसी भी आ गए. घर का दरवाजा तोड़ा गया. पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

डिप्रेशन में था फाड़ीराम

मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस को घर वालों ने बताया- फाड़ीराम लंबे वक्त से परेशान चल रहा था. वो शादी करना चाहता था. लेकिन कहीं भी बात नहीं बन पा रही थी. कभी लड़कियां उसे रिजेक्ट कर देतीं तो कहीं बात बनते-बनते रह जाती. इस कारण वह डिप्रेशन में रहने लगा था.

हर एंगल से की जा रही जांच

पुलिस ने कहा- मामला आत्महत्या का लग रहा है. घर वालों के मुताबिक, फाड़ीराम राठिया की शादी के लिए कई जगह बातचीत हुई थी, लेकिन बार-बार रिश्ता तय नहीं हो पा रहा था. इससे वह काफी तनाव में रहता था. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाकर मौत को गले लगाया होगा. लेकिन हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं.