मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपल कोटा के स्कूल में फांसी के फंदे से एक शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान योगेश पिता दीपक 28 वर्ष ग्राम पीपल कोटा के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि योगेश ही घर का भरण पोषण करता था अकेला कमाने वाला था। उसकी तबीयत भी खराब थी, बुधवार शाम को खाना खाने और गोली दवा खाने के बाद गांव में घूमने निकला था।
इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा तो उसे ढूंढने के लिए निकले स्कूल में जाकर देखा तो योगेश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल छा गया, वहीं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जावर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।