बिहार के मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. वह शेखपुर से बीते चार दिनों से गायब था. उसका शव चंदवारा घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में मिला है. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर कब्जे में लिया है. उसके चेहरे व गर्दन पर जख्म के निशान हैं. परिजनों का आरोप है किपैसे के लेन-देन को लेकर उसे मोबाइल पर धमकी भी मिली थी.
शव मिलने की सूचना पर मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुचकर छानबीन की. स्थानीय नाविक की मदद से नदी से शव को बाहर निकाला गया. मृतक के गला, पेट, हाथ पर गहरे जख्म के निशान थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मृतक के परिजन भी पहुच गए. घटना के बाद पत्नी और परिवार के लोगो का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.
अगवा कर हत्या किए जाने का आरोप
परिजनों ने युवक के अपहरण के बाद हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की आशंका जताया है. जानकारी के अनुसार, राहुल मूल रूप से मीनापुर का रहने वाला है. शेखपुर में भी उनका मकान है. वह एमआर का काम करता है. मृतक के मामा अरुण सिंह ने बताया कि चार फरवरी की रात कोई युवक राहुल को बुलाने आया था. जिसके बाद वह घर पर मोबाइल छोड़कर निकला था. वह अखाड़ाघाट जाने की बोला था. लेकिन वह देर रात तक वापस घर नही लौटा. काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही मिला.
2017 में हुई थी शादी
मृतक के पिता कामेश्वर सिंह ने अहियापुर थाना में अपहरण की धारा में केस दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने प्राथमिकी के बाद जब परिजनों का बयान दर्ज किया तो उन्होंने बताया कि राहुल राज का पैसा लेन-देन को लेकर किसी से विवाद चल रहा था. इसको लेकर लगातार उनके मोबाइल पर हत्या के धमकी दी जा रही थी. उन्होंने दावा किया है कि राहुल की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को बूढ़ी गंडक नदी में फेंका गया है. परिजनों ने बताया कि राहुल की शादी 2017 में हुई थी.
पुलिस कर रही जांच
मौके पर डीएसपी विनीता सिंह पहुंची. उन्होंने बताया कि 4 फरवरी से लापता राहुल का शव नदी में मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. लापता होने के बाद पुलिस ने अपहरण की धारा में केस दर्ज कर उसकी तलाश की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी हत्या के कारणों का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है.