उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आवासीय और व्यावसायिक प्लाट लेने का सुनहरा मौका है. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शरू कर दिए हैं. दोनों तरह के प्लाटों के लिए आखिरी तारीख अलग-अलग हैं. रिहायश के लिए आवासीय सेक्टर 11 में 242 और सेक्टर 23 में 54 प्लाट हैं. इन्हें उनकी पैमाइश के मुताबिक कई श्रेणी में बांटा गया है. सबसे छोटा प्लाट 54 तो वहीं सबसे बड़ा प्लाट 300 वर्ग मीटर का है. इनकी रजिस्ट्रेशन रकम निर्धारित की गई है.

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक प्लाट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. यह आवासीय प्लाट गोरखपुर-लखनऊ और कुशीनगर-सोनौली के जंक्शन प्वाइंट पर स्थित हैं और यह गोरखपुर-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे से केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. आवासीय सेक्टर 11 के प्लाट के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मार्च और स्केटर 23 की आखिरी तारीख 17 मार्च है.

ई-लॉटरी के जरिए होगा आवंटन

सभी आवासीय प्लाट का आवंटन ई-लॉटरी के जरिए किया जाएगा. गीडा सेक्टर 11 में आवासीय योजना में 242 प्लाट हैं. इन्हें ए से लेकर जी श्रेणी में बांटा गया है. इनमें ए श्रेणी में 300 वर्ग मीटर के 10 प्लाट हैं, जिनकी कीमत 33500 वर्ग मीटर है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन धनराशि 100500 रुपये तय की गई है. इसी तरह बी श्रेणी में 250 वर्ग मीटर के 39 प्लाट की कीमत 33500 वर्ग मीटर है. वहीं रजिस्ट्रेशन धनराशि 837500 रुपये हैं. सी श्रेणी में 200 वर्ग मीटर के 39 प्लाट हैं. इनके दाम 32500 रुपये वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन धनराशि 650000 रुपये हैं.

D श्रेणी में 80 और G में 16 प्लाट

इसी तरह डी श्रेणी में में 180 वर्ग मीटर के 80 प्लाट हैं. उनकी कीमत 32500 रुपये प्रति वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन धनराशि 585000 रुपये हैं. ई श्रेणी में 43 प्लाट हैं. यह 150 वर्ग मीटर के हैं और इनकी कीमत 29500 रुपये वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन धनराशि 457500 रुपये हैं. एफ श्रेणी में 120 वर्ग मीटर के 15प्लाट हैं, जिनकी कीमत 29500 रुपये पार्टी वर्ग मीटर है. इनकी रजिस्ट्रेशन धनराशि 354000 रुपये हैं. जी श्रेणी में 90 वर्ग मीटर के 16 प्लाट हैं, इनकी प्रति वर्ग मीटर कीमत 28000 रुपये हैं. वहीं रजिस्ट्रेशन धनराशि 252000 रुपये है.

सेक्टर-23 में 54 प्लाट

गीडा सेक्टर 23 में आवासीय योजना के 54 प्लाट महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट व गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 16 किलोमीटर की दूरी पर हैं. यह ए से डी तक की श्रेणी में हैं. इनमें ए श्रेणी में 240 से 320 वर्ग मीटर के 20 प्लाट हैं, जिनकी कीमत 23700 रुपये वर्ग मीटर और रजिस्ट्रेशन धनराशि 758400 रुपये हैं. बी श्रेणी में 135 से 240 वर्ग मीटर के 6 प्लाट हैं, जिनकी कीमत पार्टी वर्ग मीटर 23700 रुपये हैं और रजिस्ट्रेशन धनराशि 568800 रुपये हैं. सी श्रेणी में 96 से 126 वर्ग मीटर के 10 प्लाट हैं. इनकी वर्ग मीटर प्रति कीमत 23700 रुपये और रजिस्ट्रेशन धनराशि 298620 रुपये हैं. वहीं, डी श्रेणी में 54 से 84 वर्ग मीटर के 18 प्लाट हैं. इनकी प्रति वर्ग मीटर कीमत 20100 रुपये और रजिस्ट्रेशन धनराशि 168840 रुपये है.