दीनानगर से शादी में गए एक परिवार के साथ बड़ी घटना होने की खबर मिली है। दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थाना पुराना शाला के गांव छीना बेट में एक घर से करीब 28 तोले सोने के आभूषण चोरी हो गए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस जांच अधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में जसबीर सिंह पुत्र सज्जन सिंह निवासी छीना बेट ने बताया कि हम अपने परिवार सहित एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुंदर चक जिला पठानकोट गए हुए थे।
इस दौरान उनकी भाभी गुरदीस कौर तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर शादी में नहीं गई। जब पूरा परिवार शाम करीब 4.30 बजे घर लौटा तो देखा कि घर का मेन गेट खुला था और भाभी घर पर मौजूद नहीं थी। इसी दौरान पड़ोसियों से पता चला कि गुरदीस कौर 1.18 बजे वाली बस में सवार होकर पुराना साला साइड चली गई है। जब घर का सामान चेक किया गया तो पता चला कि घर से करीब 28 तोले सोने के आभूषण गायब हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर गुरदीस कौर निवासी गांव छीना बेट व गुरदेव सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी डलहोजी रोड राम नगर पठानकोट के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।