आम आदमी पार्टी की टिकट से पटपड़गंज विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अवध ओझा किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय काम किए हैं, जिस कारण उन्हें आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘आप’ वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने का फैसला किया था. आईएएस और आईपीएस बनाने वाले अवध ओझा को पटपड़गंज के लोगों ने पानी पिला दिया है.
13 राउंड चली काउंटिंग में अवध ओझा, भाजपा प्रत्याशी रवि नेगी से 28072 वोटों से हार गए हैं. आईये जानते है अवध ओझा की वो अफलातून बातें जो काफी चर्चाओं में रही.
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल को भगवान बताया था. उन्होंने केजरीवाल की तुलना भगवान श्री कृष्ण से की थी. ओझा ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल श्री कृष्णा है, जिनके पीछे समाज के कंश पड़े हुए हैं. कंश नहीं चाहते हैं कि समाज में गरीब लोगों का भला हो. शीशमहल पर बयान देते हुए अवध ओझा ने उसकी तुलना राजमहल से की थी. उन्होंने कहा था कि 14 वर्ष का बनवास काटकर भगवान श्री राम लौटकर राजमहल में ही आए थे.
‘मोदी राजवंश’ की करें स्थापना
साल 2023 में अवध ओझा ने बयान दिया था कि जिसमें उन्होंने एक प्रस्ताव दिया था जो कई दिनों तक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना रहा था. प्रस्ताव में कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान भंग कर दे और ‘मोदी राजवंश’ की स्थापना करें. अवध ने कभी कहा था कि हर महान आदमी का करियर गरीबों के मसीहा के तौर पर शुरू होता है. अरविंद केजरीवाल शर्ट बाहर किए हुए, चप्पल पहने, मफलर बांधे कह रहे हैं कि भारत में बड़ा करप्शन है और मैं करप्शन को उखाड़ फेकूंगा.
‘सबकी रोशनी खिंची’
फिर चिल्लाने लगे कि मोदी जी गुजरात में शराब अवैध तरीके से बेचते हैं. उन्हें पता चला कि ज़्यादा पैसा तो शराब से ही आता है और इनको पंजाब का चुनाव भी लड़ना था तो शराब दिल्ली में बेच दी. एक अन्य वीडियो में अवध कहते सुनाई देते हैं कि अरविंद केजरीवाल साल 2008 में इंडिया अगेंस्ट करप्शन पर सबको साथ में लेकर आए. अन्ना हजारे को खड़ा किया, किरन बेदी को खड़ा किया, कुमार विश्वास को खड़ा किया, सबको खड़ा किया और खुद बीच में खड़े हो गए और सबकी रोशनी खींच ली. वीडियो में अवध ने बोला कि लोगों को लगा कि ये बेचारा शर्ट बाहर किए हुए हमारे लिए लड़ रहा है.
ओझा ने गिनाई केजरीवाल की उपलब्धियां
लोगों ने कहा करप्शन के खिलाफ लड़ने का क्या उपाय है, केजरीवाल ने कहा- आप पार्टी. पार्टी बन गई और बोले हम सत्ता में जाकर करप्शन ठीक करेंगे. लोगों ने कहा ठीक है और केजरीवाल जी सीएम बन गए. उनके डिप्टी सीएम करप्शन के चार्ज में अंदर चले गए. ऐसे ही एक वीडियो में वो कह रहे हैं, ‘जब तुम समाज के लिए आदर्श बनते हो, आदर्श मतलब तुम्हारी ऐसी अचीवमेंट जिसे समाज माने, जैसे कि अरविंद केजरीवाल.
फर्स्ट अटेम्प्ट आईआईटी, फर्स्ट अटेम्प्ट आईआरएस, फर्स्ट अटेम्प्ट सीएम’ अवध ओझा ने कभी कहा था कि जब इमरजेंसी लगेगी तो गोंडा के बगल से नेपाल बॉर्डर है, हम तो निकल लेंगे.