धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चर्रा रोड पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। एक साथ तीनों बच्चों की मौत से घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चे ट्रैक्टर पर सवार होकर स्कूल से घर की तरफ जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर  अनियंत्रित होकर पलट गया। तभी रास्ते में ट्रैक्टर के पलटने से तीनों स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर कुरूद थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज। जांच कर आगामी कार्रवाई शुरु की। तीनों बच्चों को नजदीकी कुरूद अस्पताल शिव प्रधान के एंबुलेंस में ले जाया जाया गया। इस घटना के बाद आसपास के नेता जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं।