मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के जोबट में पागल कुत्ते ने ऐसा आतंक मचाया हुआ है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. महज 24 घंटे में जोबट के 30 लोगों को पागल कुत्ते ने काट लिया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो अस्पताल में भी घायल लाइनों में खड़े दिखाई दिए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगाने के बाद घायलों को छुट्टी दी गई.

कुत्ते के काटने के बाद कुछ लोगों का घाव इतना गहरा है कि उन्हें टांके लगवाने पड़ रहे हैं. जोबट के लोगों का कहना है कि पागल कुत्ता बच्चों को ज्यादा निशाना बना रहा है. एक दिन में 30 लोगों को कुत्ते ने काट लिया. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. लोग पागल कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं, जिससे कोई और इस पागल कुत्ते का निशाना न बने और इस तरह की घटना से बचा जा सके.

लोगों में पागल कुत्ते का डर

हालांकि नगर परिषद की टीम पागल कुत्ते को ढूंढने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कुत्ते को पकड़ा नहीं गया है और वह लोगों पर हमला कर रहा है. कुत्ता लगातार लोगों को अपना निशाना बना रहा है. जोबट में जिन लोगों को कुत्ते ने काटा उनमें बच्चे, जवान और बुजुर्ग सभी तरह के लोग शामिल हैं. किसी के हाथ, तो किसी के पैर में कुत्ते ने काटा. पागल कुत्ते के इलाके में घूमने से लोगों मे डर बना हुआ है. वह अपने घरों से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं.

6 साल के बच्चे पर किया था हमला

मध्य प्रदेश में इन दिनों कुत्तों का आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है. हाल ही में ग्वालियर में भी एक 6 साल के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया था. बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुत्तों ने उस पर हमला किया और बच्चे के शरीर पर कई जगह काट लिया था. इस हादसे में मासूम बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसे करीब 25 टांके लगाए गए थे.

रिपोर्ट-सुनील जोशी