अपने किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में जा रहे एक व्यक्ति को मौत ने उसे घेर लिया और पूरा परिवार सड़क पर ही जोर-जोर से चीख-चीख कर रोने लगा। जानकारी के अनुसार गांव जोड़ा निवासी हरदीप सिंह ने बताया कि गांव लुधरां में उसके किसी रिश्तेदार की मौत होने के कारण उसका भाई मेजर सिंह व रिश्तेदार मंगल सिंह जीप में सवार होकर आगे जा रहे थे।

वह अपने परिवार और कुछ अन्य लोगों के साथ कार में पीछे बैठे थे। जब वे कुलगढ़ी गांव से थोड़ा आगे पहुंचे तो तेज गति से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ने उनके भाई की जीप को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मेजर सिंह, जीप चालक मंगल सिंह और उनके बगल में बैठे गुलविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

तीनों को फिरोजपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उनके भाई मेजर सिंह को लुधियाना और बाद में चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। मेजर सिंह की चंडीगढ़ ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। कुलगढ़ी थाने के ए.एस.आई. बलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी बस चालक की पहचान गांव कोहाला निवासी मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।