दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है, जहां सोमवार की रात जीजा ने साले की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पैसों के लेन देन के चलते जीजा दिलीप कंजर ने अपने चार लड़कों से मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर सुरेंद्र कंजर की हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया।
पैसे के लेन-देन से जुड़ा विवाद या पुरानी रंजिश?
मृतक की पत्नी और परिजनों का आरोप है कि सुरेंद्र को 50,000 रुपये की जरूरत थी, जिसे दिलीप ने देने का आश्वासन दिया था। इसी सिलसिले में वह दिलीप के घर गया, लेकिन वहां उसके साथ विश्वासघात हुआ। बताया जा रहा है कि दिलीप और उसके परिजनों ने पहले सुरेंद्र को शराब और मांस खिलाया, फिर उसे नहर के पास ले जाकर कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई खौफनाक दास्तान
घटनास्थल पर मौजूद पवन नामक युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे भी बंधक बना लिया था और जान से मारने की धमकी दी, जिसके कारण वह चुप रहा। जैसे ही उसे मौका मिला, वह भागकर सुरेंद्र के घर पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी, अब तक नहीं मिला बयान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश शुरू कर दी।