स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने अपने मोस्ट अवेटेड फोन की सीरीज Galaxy S25 की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने टाइम से पहले ही लोगों तक फोन को पहुंचाना शुरू कर दिया है. कंपनी ने सीरीज के लॉन्च के पहले ही इसकी प्री बुकिंग की शुरुआत की थी और अब कंपनी फोन्स की डिलीवरी भी कर रही है.

सैमसंग की Galaxy S25 सीरीज फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए कंपनी ने 23 जनवरी से 6 फरवरी तक प्री बुकिंग की विंडो खोल रखी है. हालांकि, फोन की सेल 7 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है. लेकिन लोग फोन ऑर्डर भी कर रहे हैं और उनके तक फोन पहुंच भी रहे हैं और इसके साथ ही कस्टमर को प्री बुकिंग पर 21 हजार रुपये तक की छूट भी मिल रही है. आइए आपको Galaxy S25 सीरीज के स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Samsung Galaxy S25 Ultra की प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज की पहले फोन Samsung Galaxy S25 Ultra की करें तो कंपनी इसे टाइटेनियम सिल्वर ब्लू, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम व्हाइट सिल्वर और टाइटेनियम ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आ रहे हैं. वहीं, अगर इनकी प्राइस की बात करें तो वह वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है.

  • 12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 129,999 रुपये है.
  • 12GB RAM + 512GB Storage को आप 141,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
  • वहीं,12GB RAM + 1TB Storage की कीमत 165,999 रुपये है.

Galaxy S25 Plus स्मार्टफोन

सैमसंग की गैलेक्सी S25 सीरीज का दूसरा फोन Galaxy S25 Plus है, इसके

  • 12GB RAM + 256GB Storage की कीमत 99,999 रुपये है.
  • 12GB RAM + 512GB Storage को आप 111,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, यह स्मार्टफोन आपको नेवी और सिल्वर शैडो के साथ मिल जाएगा.

Samsung Galaxy S25 फोन

इस सीरीज का तीसरा फोन Samsung Galaxy S25 है, जो कि Icyblue, Silver Shadow, Navy, Mint कलर ऑप्शन के साथ मिल रहा है. इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 80,999 रुपये है. वहीं, 12GB RAM + 512GB Storage वैरिएंट की कीमत 92,999 रुपये है.