भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिला कलेक्टर पर कथित तौर पर रेत माफिया के हमले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को घेरते हुए आज आरोप लगाया कि ये BJP के अराजक शासन का सबसे बड़ा सबूत है। जीतू पटवारी ने एक्स पोस्ट में कहा कि अवैध खनन रोकने गए भिंड कलेक्टर पर रेत माफिया ने हमला कर दिया। ये भाजपा के अराजक शासन का सबसे बड़ा सबूत है।

PunjabKesari

इसकी वजह है कि भ्रष्टाचार के ‘परिवहन’ में व्यस्त सरकार की प्राथमिकता में कानून व्यवस्था कभी नहीं रही। भिंड में कल देर रात अवैध खनन रोकने गए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के वाहन पर कथित तौर पर रेत माफिया के लोगों ने पथराव किया, जिसके बाद कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायर कर उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने फायरिंग की खबर को असत्य बताया है।