गुरदासपुर: गुरदासपुर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए एक तरफ जहां आज ADC और नगर कौंसल ने अवैध कब्जे हटाए हैं। वहीं दूसरी तरफ आज गलत पार्किंग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी देवेंद्र कुमार और पुलिस ने जॉइंट एक्शन किया है। इसके अंतर्गत आर.टी.ए.  और पुलिस ने काहनुवान चौक में नाकाबंदी करके विभिन्न वाहनों की चेकिंग की और खास तौर पर 8 ओवर लोड वाहनों के चालान काटे गए।

इसी के अंतर्गत गलत पार्किंग करने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और कमर्शियल यूज वाले एक ट्रैक्टर का चालान काटा गया। आर.टी.ए. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि ADC हरजिंदर सिंह के निर्देशों पर आज स्पेशल नाकाबंदी की गई है क्योंकि शहर में ओवरलोड वाहनो और गलत पार्किंग के कारण लोगों को परेशानी पेश आ रही थी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी चेकिंग का सिलसिला जारी रहेगा। आज चैकिंग दौरान कुल 12 वाहनों के चालान काटे गए हैं।