कर्नाटक के बेंगलुरु से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है.शहर के विद्यारण्यपुरा के बालक कोरवा का एक लड़का पत्र लिखकर रातों-रात घर से गायब हो गया. लड़के में पत्र में लिखा कि वह सच खोजने जा रहे हैं,उसे मत ढूंढो.लापता लड़के का नाम मोहित ऋषि है और उसकी उम्र 17 साल है. मोहित ऋषि के माता-पिता विद्यारण्यपुरा के रहने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक मोहित ऋषि बीईएल कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था.रोहित 16 जनवरी की सुबह करीब चार बजे वह अचानक घर से निकल गया.हालांकि घर छोड़ने से पहले मोहित ने एक पत्र लिखा,जिस पढ़ सब हैरान हो गए.

पत्र में लिखी ये बात

मोहित ने घर छोड़ने से पहले पत्र में लिखा “मैं असत्य की दुनिया में सत्य खोजने के लिए सत्य की दुनिया में जा रहा हूं. मैं विष्णु का पुत्र हूं, मुझे ढूंढने का प्रयास न करें। ईश्वर ने मुझे संसार के लोगों के कल्याण के लिए चुना है.वह इस शाही जिंदगी को छोड़कर सच्चाई की दुनिया में जा रहे हैं.” मोहित के माता पिता ने बताया कि उसने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया है.

जानकारी देने का किया अनुरोध

मोहित के पिता अर्जुन कुमार ने कोडिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मोहित की तलाश शुरू कर दी है. माता-पिता ने मोहित की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और उनसे जानकारी देने का अनुरोध किया है.

लापता की तलाश शुरू

कुछ दिनों पहले हरियाणा के फरीदाबाद जिले से ऐसा मामला सामने आया था. जिले के जीवन नगर गोच्छी इलाके में मां के क्रिकेट खेलने से मना करने पर बेटा घर छोड़कर भाग गया. लापता लड़का कक्षा 7 का छात्र आर्यन (15) है. पिता की शिकायत पर थाना संजय कॉलोनी पुलिस ने लापता की तलाश शुरू की थी.