शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बरसों पुरानी चली आ रही समस्या अब खत्म होती हुई नजर आई। दरअसल, लायलपुर खालसा कालेज फॉर वूमेन के ठीक सामने पड़ती डिफैंस कॉलोनी की मेन सड़क पर हैवी व्हीकल की आवाजाही रोकने के लिए कॉलोनी निवासियों द्वारा लगाए गए बड़े-बड़े गार्डर को हटवा दिया गया है।

बता दें कि कॉलोनी निवासियों द्वारा 13-14 साल पहले ये गॉर्डर लगवाए गए थे, जिस कारण बड़े वाहन तो क्या छोटे वाहनों को भी वहां से गुजरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ये भी बता दें कि इन गॉर्डर को लगाने का कारण ये था कि जब खालसा कॉलेज और बस स्टैंड के सामने फ्लाइओवर बनना शुरू, तब काफी समय तक मेन जी.टी. रोड ट्रैफिक बंद कर दी गई थी, जिस कारण शहर में आने वाला ट्रैफिक या लाडोवाली रोड से और या  डिफैंस कॉलोनी के बीच से गुजरता था। यही नहीं इस दौरान बस स्टैंड जाने वाली बसें भी डिफैंस कॉलोनी से होकर गुजरने लगी, जिस कारण लोगों ने काफी तंग गॉर्डर लगा दिए ताकी बडे़ वाहन यहां से न गुजरे। कॉलोनी निवासियों इन गॉर्डरों को लगाने का कारण ये बताया कि बड़े वाहन गुजरने से कोई हादसा न हो जाए।

गौरतलब है कि इस समस्या को लेकर लोकल बॉडीज मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने डिफेंस कॉलोनी में दौरा किया और सड़क बनाने के निर्देश भी दिए। जिसके बाद से कॉलोनी निवासियों ने खुद ही इन गॉर्डरों को निकाल दिया।