बठिंडा : पुलिस अकसर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त एक्शन लेती दिखी है। लेकिन इस बार पंजाब पुलिस की तरफ से एक विशेष पहल की गई है, जिसके तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को हैल्मेट दिए जा रहे हैं। दरअसल बठिंडा में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हैल्मेट दिए गए। एस.एस.पी. अमनीत कौंडल ने नियम तोड़ने वालों को गुलाब का फूल देती भी नजर आई। बठिंडा में एसएसपी अमनीत कौंडल ने ट्रैफिक रूल फॉलो करने वालों को गुलाब दिया और जिन्होंने हेलमेट नहीं पहने थे, उन्हें हेलमेट दिए। एसएसपी के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड चौक पर आयोजित कार्यक्रम में यातायात जागरूकता का संदेश दिया गया।