नकोदर : सदर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सरपंच की दुकान से नकदी व डी.वी.आर. चोरी करने, दुकान पर काम करते युवकों को पीटने के मामले में नकोदर ब्लॉक कांग्रेस देहाती के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष समेत 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया। आज इस मामले को लेकर सारा दिन चर्चा रही। सदर पुलिस को दिए बयान में कुलदीप सभ्रवाल निवासी गांव रहीमपुर नकोदर ने बताया कि वह गांव के सरपंच हैं और पिछले 20 वर्षों से गांव उगी में वैल्डिंग का काम करते हैं। वैल्डिंग की दुकान वक्फ बोर्ड की जमीन पर है।

बीती 12 जनवरी को वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। दुकान में काम कर रहे युवकों को तरलोचन सिंह उर्फ ​​तोची निवासी रसूलपुर कलां, जवाहर सिंह, गुरदीप सिंह उर्फ ​​दीपा, कृष्ण लाल बठला, परमिंदर, गुरप्रीत, राकेश कुमार उर्फ ​​केशा, प्रदीप सिंह, सुरिंदर बठला निवासी गांव उगी तथा 15-20 अज्ञात व्यक्ति क्रेन लेकर आए, जिन्होंने दुकान में तोड़-फोड़ कर गल्ले से करीब 70 हजार रुपए निकाल लिए और दुकान के अंदर से डी.वी.आर. चुरा लिए। युवकों ने उन्हें फोन पर बताया तो वह भी मौके पर आ गया। उन्हें देखकर उपरोक्त सभी व्यक्ति सामान चुराकर भाग गए।

सदर पुलिस ने कुलदीप सभ्रवाल के बयान पर उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है तरलोचन सिंह उर्फ ​​तोची नकोदर ब्लॉक कांग्रेस देहाती के अध्यक्ष, सुरिंदर बठला आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हैं और बाकी कांग्रेस व अकाली समर्थक हैं।