नवांशहर: फैमली सहित आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 11.22 लाख रुपए की ठगी करने वाले 3 ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी.को दी शिकायत में हरप्रीत सिंह पुत्र तरलोचन सिंह निवासी गांव काहमा ने बताया कि वह परिवार सहित आस्ट्रेलिया जाना चाहते थे। उनके संपर्क में आए आशीष मनचंदा पुत्र राज कुमार मनचंदा निवासी पंचकूला ने उनकी बात कुलदीप रंधावा पुत्र गुरचरन सिंह निवासी चंडीगढ़ तथा मनजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी लुधियाना के साथ करवाई थी।

उसने बताया कि परिवार सहित आस्ट्रेलिया भेजने का सौदा 35 लाख रुपए में तय हुआ था। उसने बताया कि उक्त एजैंटों को 21.22 लाख रुपए दे दिए, परन्तु एजैंटों ने उन्हें न तो विदेश भेजा तथा न ही पैसे वापस कर रहे है। उसने बताया कि पुलिस को शिकायत देने के बाद एजैंटों ने समझौता करके 3 महीनों के भीतर पैसे देने का भरोसा दिया, मगर 10 लाख रुपए वापस कर दिए जबकि शेष पैसे वापस नहीं किए।

एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापस करवाने तथा आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के बाद दी गई रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने आशीष मनचंदा, कुलदीप रंधावा तथा मनजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।