पंजाब के एक होटल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बंगा-मुकंदपुर रोड पर स्थित गांव पुनियां में एक निजी होटल में रात को रुके युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर जानकारी देते हुए गौरव पुत्र खुशपाल सिंह ने बताया कि सुनील विज पुत्र रणजीत राय विज निवासी 70 डीडीए फ्लैट जहांगीरपुरी नई दिल्ली हाल निवासी गांव मंढाली शहीद भगत सिंह नगर का कल देर शाम अपनी कार नंबर (DL2 CAV 4970) में सवार होकर होटल में आया और कमरे की मांग की।

उन्होंने बताया कि होटल में युवक को एक कमरा दिया गया और वे रात के खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। आज सुबह करीब 10 बजे जब उसे जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। करीब 2-3 बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।  बार-बार दरवाजा खोलने से इनकार करने के बाद उसे जबरदस्ती खोला गया तो वे चौंक गए। व्यक्ति ने कमरे के अंदर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बंगा सिटी पुलिस को सूचित किया, जो SHO सिटी बंगा SI मनजीत कौर, ASI राम लाल और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गई।

ASI राम लाल ने बताया कि मृतक सुनील के शव व कार को कब्जे में लेकर उसके शव को बंगा शवगृह में रखवा दिया गया है तथा मामले की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुनील विज टैक्सी चलाता था और पिछले 4-5 वर्षों से गांव मंधाली में रह रहा था।