मशहूर पंजाबी गायक राज जुझार (Raj Jujhar) एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल गायक की कनाडा सिटीजन पत्नी प्रिती राय ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जालंधर में एक प्रेस वार्ता करते हुए गायक पत्नी ने कहा कि उनकी शादी Raj Jujhar से हुई थी और उनका एक 11 वर्षीय बच्चा भी है। पत्नी ने बताया कि उसके पति गायक राज जुझार ने उसे कई सालों तक परेशान किया और अब कह रहा हैं कि वह मुझ जानता नहीं हैं।
गायक की पत्नी ने बताया कि उनकी शादी 2007 में भारत के गुरुद्वारा में एक साधारण तरीके से हुई थी, जिस दौरान गायक जुझार ने गुरुद्वारा में ही ड्रामा करते हुए शादी के लांवा-फेरे रोक दिए बाद में लेने की बात कही। गायक की पत्नी प्रीति ने आगे बताया कि सोशल मीडिया कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि मैं इतने समय का बाद सामने क्यों आई हूं क्या पैसे लेकर ऐसे बयान दे रही हूं। इस पर महिला प्रीति ने बताया कि वह ये सब अपने बेटे के लिए कर रही है। उसके पास सारे दस्तावेज हैं।
अब तक गायक जुझार को वह एक करोड़ रुपए दे चुकी है और उसके सारे गहने में उसी के पास हैं। 11 सालों से वह अपने बेटे का पालन-पोषण अकेले कर रही है। कुछ साल पहले जुझार कनाडा आया और कहने लगा कि वह उसके साथ रहना चाहता है लेकिन दूसरे परिवार का खर्चा भी वही उठाएगा। इस पर परिवार वालों ने कहा कि जुझार से गलती हो गई है उसे एक मौका दे दो। लेकिन एक बार उसने मुझे धोखा दिया है। 2014 में उसका काम भी बंद हो गया था, जिसकी काफी मदद की। कुछ समय पहले जब वह भारत आई तो जुझार ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया और कहा कि वह उसे नहीं जानता। जब पैसों की बात कही तो जुझार ने कहा प्रोड्यूसर के तौर पर उस पर पैसे लगाए गए हैं। महिला ने कहा कि जुझार ने उसे जान से मारने की धमकियां भी दी है और कहा कई पंजाबी गायक हैं, जिन पर रेप केस दर्ज हैं। उनका आज तक कुछ नहीं बिगड़ा तो तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी। महिला ने कहा कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश भी की लेकिन बेटे की खातिर वह संघर्ष करने को तैयार हुई है।